ताजा खबरें (Latest News)
मनीष, नई दिल्ली करोल बाग के दो स्थानों पर आज की गई छापेमारी में, बड़ी मात्रा में नकली ऑटोमोटिव सामानों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई होंडा द्वारा रेमफ्री सागर की टीम और सेंट्रल दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट Investigation यू...
चमियाला: थाना घनसाली के नगर पंचायत चमियाला में चोर ने गल्ले पर हाथ साफ कर हजारों रुपए उड़ा दिए, जिसकी सूचना पर पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोर को गिरफ्तार कर दिया।
एक तरफ जहां पूरा प्रदेश 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मना रहा था वहां दूसरी और राज्य स्थापना की पूर्व संध्या पर टिहरी जनपद के थाना क्षेत्र घनसासी स्थित नगर पंचायत चमियाला में प्रसिद्ध उद्योगपति और भाजपा नेता गोविंद सिंह राणा की दुकान पर शुक्रवार को चोर ने हाथ साफ कर 48 हजार उड़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उद्योगपति गोविंद सिंह राणा द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर चोर को गिरफ्तार कर दिया।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि चमियाला में दीपक ट्रेडर्स नाम की दुकान पर चोरी हो गई थी जिसकी सूचना दुकान स्वामी गोविंद सिंह राणा द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना घनसासी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ व टैक्सी, बस ड्राइवर से जानकारी जुटाकर सीसीटीवी फुटेज की सहायता से शनिवार देर रात्रि को घटना से संबंधित नेपाली मूल के प्रेम सिंह उर्फ लक्ष्मण को ग्राम रोंसाल के पास घुत्तू रोड़ से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से दुकान से चुराए हुए 48 हजार रुपए बरामद किए गए।इस दौरान पुलिस टीम में डबल सिंह चौहान, अनिल कुमार, मनीष रावत, संदीप सेमवाल आदि लोग मौजूद रहे।
मनीष, नई दिल्ली करोल बाग के दो स्थानों पर आज की गई छापेमारी में, बड़ी मात्रा में नकली ऑटोमोटिव सामानों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई होंडा द्वारा रेमफ्री सागर की टीम और सेंट्रल दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट Investigation यू...