ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...





देहरादून:-
देवभूमि उत्तराखंड में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से आहत साधू संत और अटल सेना ने इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब सीधा सीएम दरबार का रास्ता चुना है। शुक्रवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी पर अटल सेना और उत्तराखंड के तामाम साधू संतों ने मां गंगा के दर्शन के बाद सीएम आवास के लिए पदयात्रा का शुभारंभ किया, वहीं यात्रा का पहला पड़ाव रायवाला तक जबकि दूसरा पड़ाव डोईवाला व तीसरे दिन देहरादून पहुंचेंगे।
वहीं पदयात्रा के दौरान किसी गाड़ी वाले संत स्वामी यति प्रमात्मानंद को टक्कर मार दी जिस कारण स्वामी यति प्रमात्मानंद घायल हो गए।
वहीं स्वामी यति नरसिंघा नंद गिरी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के हर कौने में मुसलमानों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस कारण प्रदेश भर में आये दिन तामाम प्रकार की घटनाएं देखने को मिल रही है, जिस कारण आज हमें पदयात्रा करनी पड़ रही है और 6 नवंबर को सीएम धामी से इस संबंध में मुलाकात होनी है। पदयात्रा का आयोजन अटल सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं.शम्भू कैलाश रतूडी की अध्यक्षता किया जा रहा है जिसमें जूना अखाडे़ के स्वामी रामस्वरूपानन्द महाराज, स्वामी नरसिंम्ह नन्द महाराज, यति प्रमात्मा नन्द, यति सत्य मित्रा नन्द, यतिरणसिंघा नन्द गिरी, आदि तमाम साधू संत शामिल हैं जबकि अटल सेना की और से प्रदेश अध्यक्ष शम्भू कैलाश रतूड़ी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रेखा रावत, महामंत्री संगीता पंवार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...