Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Rishikesh: SDRF में नियुक्त पेरामेडिक्स का एम्स ऋषिकेश में कराया जा रहा प्रशिक्षण, रेस्क्यू के दौरान होंगे मददगार।

02-12-2022 01:20 AM

ऋषिकेश:- 

    SDRF उत्तराखंड पुलिस का गठन राज्य में आने वाली विभिन्न आपदाओं चाहे वह प्राकृतिक हो या फिर मानव जनित के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्यों हेतु किया गया है। गठन के पश्चात से SDRF टीमों द्वारा राज्य भर में व्यवस्थापित रहते हुए अनेक रेस्क्यू अभियानों के माध्यम हजारों लोगों का जीवन सुरक्षित किया है। इसके साथ ही SDRF टीमें प्रशिक्षण व जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से राज्यवासियों को आपदा के प्रति जागरूक करने में भी प्रयासरत रहती है।

   वैसे तो SDRF जवान विभिन्न रेस्क्यू तकनीकों जैसे मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर, कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू, रोप रेस्क्यू, हाई एल्टीट्यूड माउंटेनियरिंग रेस्क्यू, फ्लड रेस्क्यू इत्यादि में पूर्ण प्रशिक्षणशुदा है। परन्तु किसी आपदा अथवा दुर्घटना के समय अतिरिक्त सुरक्षा हेतु प्रत्येक रेस्क्यू टीम में एक पेरामेडिक्स को भी नियुक्त किया जाता है जिसका कार्य घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देना व घायल की स्थिति को स्थिर रखना होता है। किसी भी प्रकार की आपदा अथवा दुर्घटना के समय प्रथम 60 मिनट अत्यंत महत्वपूर्ण होते है, जिसे golden hour भी कहा जाता है। जिसमे यदि आवश्यक उपचार मिल जाये तो प्राणों की रक्षा की जा सकती है।

    इसी क्रम में SDRF में नियुक्त सभी परमेडिक्स की कार्यक्षमता व निपुणता बढ़ाये जाने हेतु एम्स, ऋषिकेश में जानकर चिकित्सकों से चिकित्सा संबंधी प्रशिक्षण कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत SDRF पेरामेडिक्स रेस्क्यू के दौरान और अधिक प्रभावशाली व निपुण तरीके से कार्य करने में सक्षम होंगे जिससे निश्चित ही अधिक से अधिक लोगों का जीवन सुरक्षित किये जाने में सहायता मिलेगी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...