ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


टिहरी:-
देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है वहीं टिहरी के दांत्तअखोड़ सौड़ में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत व मेले का आयोजन किया जा रहा है। वहीं संयोग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भागवत कथा में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्म और लीलाओं का वर्णन हुआ वहीं बुग्यालों की बीच कहा हो रहा ये धार्मिक आयोजन और क्या कुछ है लोगों की मांग देखिए पूरी रिपोर्ट।
देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है कहीं मटकी फोड़ी जा रही है तो कहीं माखन की होली खेली जा रही है वहीं टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली के बासर और भिलंग पट्टी के मध्य दांत्त अखोड़ सौड़ में प्राचीन भैरव देवता के बुग्याल सौड़ में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण व मेले का आयोजन किया जा रहा है, वहीं भागवत कथा के दौरान एक अनोखा संयोग भी जुड़ा जहां एक तरफ जन्माष्टमी मनाई गई वहीं कथा में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया, वहीं सात दिवसीय सामूहिक भागवत कथा में व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य विशाल मणि डिमरी शास्त्री जी ने चौथे दिन राजा परिक्षित से लेकर भगवान भोले शंकर सहित श्रीकृष्ण जन्म व भगवान की तमाम लीलाओं का शानदार वर्णन किया, भैरव देवता के उपासक भगत सिंह चौहान बताते हैं कि बासर पट्टी और भिलंग पट्टी के मध्य में विराजमान भैरव देवता जंगल में आने जाने वाले हर व्यक्ति की रक्षा करता है और दूर देश विदेशों में रहने वाले हर स्थानीय लोगों की मुसीबतें दूर करता है।
भागवत कथा व मेले में शिरकत करने आए स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र नौटियाल ने बताया कि यहां पर भैरव देवता का प्राचीन मंदिर है जिसमें हर तीसरे वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जबकि इस वर्ष मेले के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है वहीं उन्होंने कहा कि यहां पर धार्मिकता के साथ साथ खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है पर्यटन के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं बस जरूरत है तो इसे संवारने की ।
केपार्स गांव के ग्राम प्रधान प्रीतम सिंह ने बताया कि यहां पर देवभूमि है और सरकार से मांगा करते हुए कहा कि विदेशों की तर्ज पर यहां पर भी विकसित किया जा सकता है और इन खूबसूरत स्थलों को भी न्यूजीलैंड जैसा बनाया जा सकता है, वहीं उन्होंने कहा कि राजराजेश्वरी कांगड़ा मोटर मार्ग को दांत्त अखोड़ बटपुड़ व हटकुणी तक जोड़ा जाए तो कई बड़े बड़े बुग्याल पर्यटन के नक्शे में जुड़ जाएंगे।
एक तरफ सरकार पलायन को रोकने और स्वरोजगार को अपनाने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर पहाड़ों की खूबसूरत वादियों के बीच इन शानदार नजारों को निहारने वाला कोई प्रतिनिधि आज तक आगे नहीं आया, अगर वास्तव में कोई इन खूबसूरत बुग्यालों को सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ सके तो निश्चित ही स्वीटजरलैंड और न्यूजीलैंड की तरह देश विदेशों के पर्यटक यहां आएंगे और यहां के लोगों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा, टिहरी से पंकज भट्ट की स्पेशल रिपोर्ट।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...