ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट -नवीन नवीन नेगी नारायणबगड़ -नारायणबगड के पिंडर घाटी में इन दिनों बैसाखी मेलों का आयोजन हो रहा है जिसमें देव डोलियों व निशाणों को देखने लोगों की आस्था उमड़ी रही।भव्य बैसाखी मेलें में पौराणिक परंपरा ...

उत्तरकाशी : भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी की यमुनोत्री विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन लोक निर्माण अतिथि गृह ब्रह्मखाल में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्त के रूप में जिले के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा टिहरी मेहरबान सिंह रावत ,पूर्व विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष टिहरी विनोद रतूड़ी उपस्थि रहे ,मुख्य वक्त मेहरबान सिंह रावत ने भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार, मुख्य वक्ता विनोद रतूड़ी ने भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन व पूर्व विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के साथ में लगभग 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सक्रिय कार्यकर्ताओं में ऊर्जा प्रदान कर आगामी संगठनात्मक कार्यों हेतु मार्गदर्शन किया , इस अवसर पर यमुनोत्री विधानसभा के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष गण ब्रह्मखाल आलेंद्र भंडारी ,नगर चिन्याली मनीष कुकरेती,ग्रामीण चिन्याली लक्ष्मण चौहान,बड़कोट अमित रावत,कालिंदी परवीन असवाल जी को माला पहना कर बधाई व शुभकामनाए दी,इस अवसर पर डुंडा ब्लाक के प्रशासक शैलेन्द्र कोहली,कार्यक्रम के जिले के सह संयोजक विजय बडोनी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री चंडी प्रसाद बेलवाल,कार्यक्रम के मंडल संयोजक मनोज सिलवाल,जिला मंत्री दुर्गेश सिलवाल,विनोद राणा,निवर्तमान जेष्ठ प्रमुख गिरीश भट्ट ,वरिष्ठ नेत्री कमला ज़ुडियल,कल्याण चौहान सहित समस्त सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट -नवीन नवीन नेगी नारायणबगड़ -नारायणबगड के पिंडर घाटी में इन दिनों बैसाखी मेलों का आयोजन हो रहा है जिसमें देव डोलियों व निशाणों को देखने लोगों की आस्था उमड़ी रही।भव्य बैसाखी मेलें में पौराणिक परंपरा ...