Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun news: उत्तराखण्ड पुलिस का फरमान, यूट्यूबर,ब्लॉगर हो जाएं सावधान।

06-05-2023 10:05 PM

देहरादून:- 

    ट्रैफ़िक पुलिस की नई पॉलिसी स्टंट और रेश बाइक चलाने वाले राईडर और यू-ट्यूब ब्लॉगर के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरन्स, ना काउन्सलिंग ना चलान, अब होगा मुक़दमा वहीं यूट्यूब, फेसबुक अकाउंट किए जाएँगे बंद।

    सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का किया गया गठन, यातायात अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि रेश ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही के लिये यातायात पुलिस ने कमर कस ली है यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सैल द्वारा वर्ष के प्रारम्भ में रैश ड्राईविंग कर अपने ब्लॉग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करने वाले 12 ब्लॉगरों को चिन्हित कर काउन्सलिंग, शांतिभंग की कार्यवाही की थी यहाँ तक की कुछ लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

    शहर क्षेत्रान्तर्गत जो यूट्यूबर रैश ड्राईविंग कर लोगों के जीवन को भय में डालकर वाहन चला रहे हैं उनपर कार्यवाही को तेजी में लाये जाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा एक एसओपी तैयार की गयी है उक्त एसओपी में यातायात पुलिस की सोशल मीडिया को पुन सक्रीय रहते हुए ऐसे यू-ट्यूबर पर कडी नजर रखेगी जो अपने यू-ट्यूब चैनल पर रैश ड्राईविंग / स्टंट ड्राईविंग / लडकियों को छेडने, उनके रियेक्शन को वीडियो में कैद करने / मॉडिफाईड साईलसेंर का प्रयोग कर वाहन संचालित कर रहे हैं ।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए।
Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए। 21-11-2024 06:36 PM

घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...