ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


उत्तरकाशी:-
रिपोर्ट - संजय रतूड़ी: इंडो चाइना बॉर्डर इन दिनों बर्फबारी के कारण पूरी तरह से बंद पड़ा है हालांकि बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने की कवायद जारी है । सीमा सड़क संगठन ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि भैरोघाटी से नेलांग और नेलांग से नागा के बीच में बर्फबारी के कारण करीब कई स्थानों पर हिमखंड आने के कारण बॉर्डर रोड बंद हो गई थी जिसे खोलने का कार्य लगातार जारी है साथ ही नागा से नीलापानी तक नागा-जाडुंग और नागा-सोनम रोड पर मशीनरी से बर्फ हटाकर सड़क को सुचारू किया जा रहा है।
बर्फ बारी की कुछ तस्वीरे भारत-चीन सीमा नीलांग मोटर मार्ग की आई है जो पिछले दिनों से बर्फवारी के कारण बन्द है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बीआरओ की मशीनरी किस तरह से बर्फ हटाने के काम मे जुटी है ।बर्फ बारी ज्यादा होने से इलाके के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
उत्तरकाशी और बाकी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के बाद मौसम सामान्य हो गया है। लेकिन भारत चीन सीमा की सड़कों पर हर जगह बर्फ के ढेर लगे हुए है यहां पर बर्फबारी के चलते रोड जाम हो गई भारी बर्फबारी से बंद सड़क खुलने से अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकियों पर सेना और ITBP के वाहनों की आवाजाही के लिए सीमा सड़क संगठन के जवान लगातार मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य कर रहे है ।
भैरोघाटी से नेलांग और नेलांग से नागा के बीच में बर्फबारी के कारण करीब कई स्थानों पर हिमखंड आने के कारण बॉर्डर रोड बंद हो गई थी जिसे खोलने का कार्य लगातार जारी है साथ ही नागा से नीलापानी तक नागा-जाडुंग और नागा-सोनम रोड पर मशीनरी से बर्फ हटाकर सड़क को सुचारू किया जा रहा है।
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...