ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




टिहरी गढवाल:-
रिपोर्ट: अंकित रावत - खबर जिला टिहरी गढवाल के लंबगाँव से है जहाँ की फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगाँव में निर्विरोध चुनाव संपन्न होने के बाद आज लंबगाँव बाजर में छात्र छात्राओं के द्वारा विजय जुलूस रैली निकाली गई जिसमें छात्र छात्राओं के अंदर काफी खुसी की लहर देखने को मिली है वहीँ अध्यक्ष पद पर शीतल रावत उपाध्यक्ष सिमरन व वि वि प्रतिनिधि पद पर पवन पंवार को निर्विरोध चुना गया है।
वही मौके पर तहसीलदार व सभी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष काजल रावत, अंकित रावत सौरभ रावत, अनुप रांगड, प्रवेशरांगड, जयवीर खण्डवाल, राहुल गैरोला, आशीष रावत, मुरारी लाल खण्डवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...