ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...




जसपुर, उधम सिंह नगर :-
जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधान सभा क्षेत्र में गनर मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है जंहा जसपुर कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान का पहले गनर को जिले के कप्तान द्वारा हटा दिया गया और उसकी जगह नया गनर विधायक को मोहिया कराया गया लेकिन कप्तान द्वारा दिये गए नए गनर की विधायक द्वारा दुर्गति की जा रही हैं गनर द्वारा अपनी ड्यूटी विधायक आवास के गेट के बाहर ही कि जा रही है गनर द्वारा कई बार विधायक से निवेदन भी किया गया लेकिन विधायक आदेश चौहान मानने को तैयार नही अब ऐसे में बेचारे गनर का क्या कसूर ।
खबर: टिहरी बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार का निधन।
आपको बता दे तीन दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर जसपुर विधायक आदेश चौहान के पुराने गनर को जिले के कप्तान ने हटा कर नया गनर भेज दिया था लेकिन विधायक द्वारा उसे सुरक्षा के लिए अंदर नही लिया गया विधायक आदेश चौहान का कहना है जब तक जिले के कप्तान नही बदला जाएगा तब तक गनर नही लिया जाएगा अब ऐसे में बेचारे गनर की क्या गलती सरकारी गनर विधायक आवास के गेट के बाहर ही अपनी ड्यूटी करने को मजबूर है वंही नए गनर सुनील कुमार का कहना है की ज़मुझे पुलिस लाइन से भेजा गया है नए गनर सुनील कुमार ने बताया कि विधायक जी के द्वारा कहा गया मुझे नया गनर नही चाहिए और ना ही मैं गाड़ी में बिठाउँगॉ अब बेचारा गनर कप्तान के आदेशों का पालन कर अपनी ड्यूटी कर रहा है वंही दूसरी ओर 112 को भी शिकायतो से हटाकर विधायक की सुरक्षा के लिए लगाया गया है ।
दूसरी और सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी जसपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने गनर को लेकर जमकर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं , खाकी के कर्तव्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधायक के नैतिक अनैतिक कार्यों में पुराने गनर की संलिप्त पता है इसलिए वह अपने पुराने गनर की ही मांग कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए गनर को इसीलिए लेने से साफ इंकार कर रहे हैं।
घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...