ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली:
विधान सभा घनसाली बीजेपी की विजय संकल्प रैली में को संबोधित करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि इस बार बीजेपी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत में उत्तराखंड में भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाएंगे जिस का शंखनाद घनसाली विधान सभा से शुरू कर दिया गया है। संसद ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने देश के सबसे अधिक राज्यो में अपनी सरकार बनाई है इस बार हमरी पार्टी उत्तराखंड में 60 के पार करेगी संकल्प रैली में बीजेपी से दावेदारी कर रहे दर्शन लाल आर्य और सोहन लाल खंडेवाल ने भी भारी जन समर्थन के साथ अपना अपना शक्ति प्रदर्शन किया है हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थको ने अपने अपने तरीके से नारे बाजी की है। विजय संकल्प रैली में सांसद ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद को भुला कर कमल के निशान के लिए कार्य करना है।बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है आज हमारे प्रधान मंत्री जी देश के हर गांव की महिलाएं और बच्चो के दिलो में बसते है हमारी सरकार ने कांग्रेस के वर्षो के भ्रटाचार से छुटकारा दिलाने का काम किया है।
काग्रेस के शासन काल में भ्रटाचार चरम पर था जबकि बीजेपी की सरकार ने देश के अंदर 40 करोड़ लोगो के जन धन खाते खोल कर उन्हें लाभ पहुंचने का काम किया है। जिस का लाभ आज करोड़ों किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण भी बीजेपी के शासन काल में हुआ है। रैली में विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि उन्होंने अपने पाच वर्ष के कार्यकाल में घनसाली के हर गांव में सड़क पहुंचने का काम किया है जिस से आज विधान सभ के हर नगरिक को सड़क सुविधा का लाभ मिल रहा है। बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में सांसद राज्य लछमी शाह, यात्रा संयोजक वीरेंद्र बिष्ट,जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान, विनोद रतूड़ी,विनोद सुयाल,ब्लाक प्रमुख बासुमाती घणाता, दर्शन लाल आर्य,सोहन लाल खंडेवाल, जयवीर मियां,,आनंद बिष्ट, चंद्रकिशोर मैठाणी, प्रेम लाल,धनपाल राणा,राजेन्द्र थपलियाल, विधानसभा प्रभारी जयेंद्र सेमवाल, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे,। बीजेपी के विजय संकल्प रैली में बीजेपी टिकट के लिए घनसाली में दावेदारों ने अपना अपना दम जहा आज बीजेपी की रैली में टिकट की दावेदारी कर रहे दर्शन लाल आर्य व सोहन लाल खंडेवाल ने अपने अपने समर्थको के दम पर शक्ति प्रदर्शन किया है।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...