Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

न्यू होली लाइफ इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं "मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना" में निरंतर कर रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन

18-04-2025 06:42 PM

संजय रतूड़ी- बड़कोट (उत्तरकाशी)। मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत न्यू होली लाइफ इंटर कॉलेज, बड़कोट के छात्र-छात्राएं लगातार अपना परचम लहरा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं का चयन होता है, जो न केवल विद्यालय का बल्कि समूचे नगर का गौरव बढ़ा रहे हैं।


गौरतलब है कि इस योजना में पहले नगर पालिका क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता होती है, जिसके पश्चात जिला स्तर पर चयन किया जाता है। इस चयन प्रक्रिया में प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं की कठिन कसौटियों को पार करना होता है।

विद्यालय के खेल प्रभारी जिनेंद्र ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्राइमरी स्तर पर सफल प्रत्येक छात्र/छात्रा को ₹1500 प्रतिमाह तथा जूनियर स्तर पर ₹2000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति खेल विभाग द्वारा प्रदान की जाती है। वर्तमान में विद्यालय के कुल 9 छात्र-छात्राएं इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का लाभ ले रहे हैं।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं:

सृष्टि जयाड़ा, निर्मल, प्रिया, अंशुमान राणा, गौरव रावत, आदित्य नौटियाल (मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना), अभिनव बधानी, अंशुमान राणा (द्वितीय बार चयन), गौरव रावत (द्वितीय बार चयन)

विद्यालय की संस्थापिका गायत्री बहुगुणा ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। हमारे अनुभवी अध्यापक प्रत्येक छात्र की योग्यता और रुचि की पहचान कर उन्हें उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उचित मंच प्रदान करते हैं।

विद्यालय प्रबंधन ने इस योजना के अंतर्गत सर्वाधिक छात्र-छात्राओं के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण ।
Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण । 19-04-2025 08:38 AM

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...