Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जयदीप भट्ट को मिली यूकेडी के केंद्रीय नेतृत्व में बड़ी जिम्मेदारी।

06-01-2022 10:30 PM

देहरादून: 

जयदीप भट्ट को मिली यूकेडी के केंद्रीय नेतृत्व में बड़ी जिम्मेदारी।

    उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूती देने हेतु दल में जयदीप भट्ट को केंद्रीय महामंत्री के पद पर मनोनीत किया , ऐरी ने कहा कि जयदीप भट्ट को संगठन का व्यापक अनुभव है । उनकी नियुक्ति से दल को और अधिक मजबूती मिलेगी और उनके अनुभव का लाभ दल को आने वाले चुनावों में भी मिलेगा। केंद्रीय प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने बताया कि आनन्द सिमलाना की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय वित्त प्रबंधन समिति में जयदीप भट्ट व राजनीतिन रावत को सदस्य बनाया गया है। उन्हें आगामी चुनाव में वित्त प्रबंधन की भी महत्वपूर्ण जिमेदारी दी गयी है।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...