Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली के विकास में मील का पत्थर साबित होगी शक्ति लाल शाह की जीत !

22-01-2022 03:42 PM

घनसाली, टिहरी: 

आगामी विधानसभा चुनाव के अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। वहीं बीजेपी उत्तराखंड ने अपने 59 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जबकि 11 सीटों पर अभी भी फैसला बाकी है।

टिहरी जनपद से घनसाली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने शक्ति लाल शाह का अनुभव बरकरार रखते हुए पुनः मैदान में उतारा है।  वहीं विधायक शक्ति लाल शाह को अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का भी एक बेहतरीन मौका मिल गया। 

अक्सर कहा जाता है कि किसी भी नये प्रतिनिधि को एक कार्यकाल तो सिस्टम को समझने में ही लग जाता है, फिर भी शक्ति लाल शाह ने विधानसभा की कार्यप्रणाली को समझने में ज्यादा समय नहीं व्यतीत किया बल्कि बहुत कम समय में घनसाली के विकास में अधिक योगदान देने की कोशिश की।

दो साल कोराना महामारी ने विभिन्न विकास कार्यों में रोड़ा अटकाया फिर भी घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने की नये कीर्तिमान हासिल किए। जिसमें विधानसभा में 3 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घनसाली बस अड्डे का निर्माण, घनसाली के सूदूर सीमांत गांव में सड़क पहुंचाने सबसे बड़ी चुनौती थी। घनसाली के अधिकांश गांव सड़क विहीन थे जैसे गंगी, गेंवाली, आर्स लोदस आदि दर्जनों गांवों जो ‌सड़क की आश में उम्मीद हार गए थे उन गांवों में आज गाड़ी पहुंच चुकी है।

हमारे संवाददाता से बात करते हुए शक्ति लाल शाह ने कहा कि इन पांच वर्ष के बहुत कम समय में हमने 2 साल कोरोना महामारी ने बर्बाद किये फिर भी घनसाली के विकास में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी‌। वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि घनसाली विधानसभा का संपूर्ण भाग उच्च पहाड़ी क्षेत्र है जहां पर विकास कार्यों को करना चुनौतीपूर्ण रहता है फिर भी हमारी सरकार ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए विकास कार्यों में अपना शतप्रतिशत योगदान देने की कोशिश की। 

विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि आगे भी हमारा विजन सिर्फ और सिर्फ विकास करना है फिर चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या छोटी-छोटी सड़कों का मामला हो । वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि आगे पलायन और स्वरोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। हमारे पास पर्यटन के तमाम स्थल है जिनको विकसित करके स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश की जाएगी। 


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...