ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली:
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक शक्ति लाल शाह ने अपने प्रचार प्रसार का शंखनाद कर दिया है। जहां एक तरफ प्रदेश में कोविड 19 और आदर आचार संहिता में सिर्फ सीमित लोगों को ही अनुमति है, वहीं घनसाली बीजेपी प्रत्याशी शक्ति लाल शाह ने कोविड नियमानुसार सर्व प्रथम बाबा बूढ़ा केदार के दर्शन करके अपने प्रचार प्रसार का आगाज कर दिया है।
बाबा बूढ़ा केदार के दर्शन के बाद बूढ़ा केदार पट्टी के सीमांत गांवों में जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया है। वहीं क्षेत्र में अभी भी मोदी फेक्ट देखने को मिला रहा है।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता, घनसाली विधानसभा से बीजेपी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...