ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





देहरादून:
उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के लिए सियासी रण
विधानसभा चुनाव में नामांकन की 28 जनवरी रहा अंतिम दिन
शुक्रवार को 362 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था दाखिल
गढ़वाल मंडल में पड़ने वाली विधान सभा सीटों पर 246 प्रतियाशी
कुमाऊं मंडल के विधानसभा सीटों पर 116 प्रत्याशी शामिल हैं।
उत्तराखण्ड में हैं 70 विधानसभा
सभी 70 सीटों के लिए नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या 750 हो गई है।
आज शनिवार को नामांकन पत्रों की होगी जांच
31 जनवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे।
नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
जबकि प्रदेश की कुछ सीटों को छोड़कर अधिकांश सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहने वाला है।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...