ताजा खबरें (Latest News)
उत्तरकाशी:- संजय रतूड़ी: देशभर में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का स्थापना दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। राजकीय इंटर कालेज नौगांव में इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें परेड, सांस्कृत...
जयवीर मियां की कलम से:
उत्तराखंड प्रदेश बने 21 वर्ष पूर्ण हो गये बारी बारी से भाजपा और कांग्रेस की सरकारें बनती रहीं किन्तु राजनीति के केंद्र बिंदु हमेशा श्रद्धेय कोश्यारी जी व श्रद्धेय हरीश रावत जी ही रहे दोनों ने ही अपने कई कार्यकर्ताओं को विधानसभा, लोक सभा, राज्यसभा, मंत्री बनाया जिसके सिर पर इनका आशीर्वाद रहा वह अपने राजनीतिक जीवन में सफल रहा फर्क सिर्फ इतना है कि श्रद्धेय कोश्यारी जी ने अपने दो शिष्यों को मुख्यमंत्री एक को भारत सरकार में मंत्री बनाने में सफल रहे और किसी को लाली पाप नहीं दिया जिसको आशीर्वाद दिया उसको मुँह के सामने और जिसको मना किया उसको भी उसी के मुँह के सामने हमेशा स्पस्ट वादिता रखी वहीँ श्रद्धेय हरीश रावत जी ने भी अपने कई शिष्यों को आगे बढ़ाया किन्तु एक सीमा तक जब उन्हें लगा कि चेला कहीं गुरु न बन जाए उसे गुरु बनने से पहले ही निपटा दिया और राजनीति में हमेशा अपनी कूटनीति का इस्तेमाल किया जिसके कारण आज प्रदेश की राजनीति में अस्थिरता का माहौल है कुछ रावत जी से पीड़ित होकर भाजपा में आ रहे हैं कुछ उनके लॉलीपॉप को देख कर कॉंग्रेस में जा रहें हैं दोनों प्रदेश में अभी भी लोकप्रिय हैं किंतु श्रद्धेय भगत दा ने अपनी उम्र को देखते हुए सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लिया और अपने शिष्यों के लिए रास्ता खोल दिया वहीँ हरीश रावत जी ने जीवन पर्यन्त मुख्यमंत्री बनने की लालसा पाल रखी है और जो रास्ते में आएगा उसे निपटाने का फ़ार्मूला तैयार रखा है आपकी क्या राय है।
लेखक टिहरी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं एवं पूर्व में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।
उत्तरकाशी:- संजय रतूड़ी: देशभर में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का स्थापना दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। राजकीय इंटर कालेज नौगांव में इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें परेड, सांस्कृत...