Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भिलंग घाटी में दर्शन को मिला अपार समर्थन, बीजेपी पर उठाए सवाल।

02-02-2022 07:19 AM

घनसाली: 

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत कम दिन बचे हैं जिस कारण सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है।

जबकि घनसाली विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड रहे दर्शन लाल आर्य को अपार समर्थन मिल रहा है। 

अपने डोर टू डोर कैंपेनिंग के दौरान भिलंग पट्टी के घुत्तू क्षेत्र पहुंचे दर्शन लाल आर्य ने कहा कि कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई की दर्शन लाल टिकट वापस कर रहे हैं लेकिन हम अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं और कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुसार हम चुनाव लड रहे हैं और जीतकर आएंगे ।

वहीं दर्शन लाल आर्य ने कहा कि हमारे पास जनता के बीच जाने के लिए कही सारे मुद्दे हैं, घनसाली में विकास नाम कोई चीज नहीं जब से उत्तराखंड अलग राज्य बना है तब घनसाली विकास के लिए तरस रहा है, यहां से पलायन अपनी चरम सीमा पर है कई गांव आज भी सड़क विहीन है, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई ठोस माध्यम नहीं है। शिक्षा के नाम पर आज भी हमारे बच्चों को देहरादून चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे महानगरों की और जाना पड़ रहा है। जबकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में घनसाली के अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बने है । 

वहीं बीजेपी से टिकट कटने पर दर्शन लाल आर्य किसी व्यक्ति को निशाना नहीं बनाया लेकिन कहा कि जिस तरहां महाभारत का युद्ध धर्म के लिए हुआ था उसी तरह मैं भी घनसाली में धर्म युद्ध कर रहा हूं, क्योंकि बीजेपी में भी कुछ लोगों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है जिनको टिकट से पहले यहां के तमाम सर्वे नहीं दिखे । वहीं दर्शन लाल आर्य ने कहा कि घनसाली की जनता पिछले पांच साल से त्रस्त है और बीजेपी ने भी घनसाली की जनता को उसी त्रासदी में ढकेल दिया है। 

वहीं इस मौके पर प्रताप सजवाण, मोहन थपलियाल, भजन रावत, मीना नेगी, गीता रतूड़ी, आशुतोष बिष्ट, विनोद रावत आदि सेकंडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा।
Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा। 29-09-2024 06:32 PM

दुकान पर सीसीटीवी कैमरा व बिलिंग मशीन मिली खराबघनसाली-नगर पंचयात चमियाला में अंग्रेजी शराब में ओवररेटिंग की शिकायत को लेकर बालगंगा नायब तहसीलदार ग्राहक बन कर दुकान में पौहंचे तो सेलसमेन ने 20 रुपये की ओवररेटि...