Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

थराली- सीएम धामी के कार्यक्रम में उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां तो कांग्रेस ने भी आड़ में करी नारेबाजी

02-02-2022 07:41 AM

थराली , चमोली गढ़वाल: 

संवाददाता - मोहन गिरी

  मंगलवार को विधानसभा चुनाव में थराली से भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के समर्थन में जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुलसारी समेत थराली के बाजार क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार कर भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के पक्ष में वोट मांगे और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की वहीं cm धामी के इस कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल की भी खूब धज्जियां उड़ती हुई देखने को मिली cm धामी के डोर टू डोर प्रचार के दौरान अत्यधिक भीड़ जमा होने से सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी वही कोविड के नाम पर चालान करने वाली पुलिस भी महज मुख्यमंत्री का सुरक्षा जिम्मा ही संभालते नजर आयी पग यात्रा से लेकर रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा तक कोविड प्रोटोकॉल की खूब धज्जियां उड़ाई गयी क्योंकि भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ख्याल न रखा गया  जिस पर कांग्रेस के प्रत्याशी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीतराम ने सवाल उठाए और भाजपा पर सत्ता की आड़ में निर्वाचन आयोग के आदेशों को ठेंगा दिखाने का आरोप भी लगाया हालांकि भाजपा की रैली के बाद  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सड़क किनारे खड़े होकर कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करते हुए महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की 

बहरहाल थराली की इन तस्वीरों को देखकर फिलहाल यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्वाचन आयोग भी कोविड प्रोटोकॉल के लिए भले ही दिशा निर्देश जारी कर रहा हो लेकिन इनका पालन करवाने में आयोग से लेकर स्थानीय प्रशासन तक महज मूकदर्शक ही दिखता नजर आया है


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...