ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली:
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब बहुत अधिक समय नहीं बचा है, जिस कारण तमाम प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार के लिए जनता को रुझाने के लिए कही प्रकार के हतकंड़े अपना रहे हैं।
आपको बता दें घनसाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह आज कल अजीबो-गरीब बयान देकर चर्चाओं में हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह ने कहा कि इस बार मुझे घनसाली की जनता से विशेष उम्मीद और अपील है कि इस बार मुझे विधानसभा भेजने में मेरी मदद करें या 11 मार्च को मेरी अर्थी पर एक लकड़ी डाले।
आपको बता दे कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह इस बार विधानसभा में 5वीं बार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, इससे पहले दो बार देवप्रयाग विधानसभा से बसपा प्रत्याशी जबकि घनसाली विधानसभा से एक बार निर्दलीय और फिर दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन आज तक जीत का स्वाद नहीं चखा।
आपको बता दें इस बार घनसाली विधानसभा में धनीलाल सहित कुल मिलाकर सात प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि चार प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
इस मौके पर पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश रतूड़ी, बचल सिंह रावत, हिम्मत रौतेला, प्रशांत जोशी, गोविंद रावत, अतुल नौटियाल, राजवीर शाह, सूरज बिष्ट आदि सेकंडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...