ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
टिहरी
उत्तराखंड में जहां एक तरफ बारिश और बर्फबारी ने सर्दी बढ़ा दी वहीं विधानसभा चुनाव के माहौल में प्रदेश में एक अलग ही चुनावी गर्मी बन रखी है। बात अगर टिहरी जनपद की छ: विधानसभाओं की करें तो यहां पर कुछ सीटों पर बीजेपी कांग्रेस में सीधी टक्कर है तो कहीं पर बीजेपी निर्दलीय में कड़ी टक्कर है जबकि देवप्रयाग विधानसभा में यूकेडी कांग्रेस में टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं टिहरी जनपद की सभी सीटों पर बीजेपी जिला महामंत्री नलिन भट्ट ने कहा कि हम सभी विधानसभाओं में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
नलिन भट्ट ने कहा कि मोदी जी पुष्कर धामी द्वारा जो जनहित कार्य किए गए हम इन्हीं कार्यो को लेकर जनता के बीच जाएंगे। जिला महामंत्री नलिन भट्ट ने कहा कि जनता के बीच बीजेपी के लिए सकारात्मक पहल है और इस बार हम 6 सीटों पर जीत दर्ज कर रहे हैं। जबकि टिहरी विधानसभा में सबसे देरी टिकट फाइनल करने पर बीजेपी महामंत्री नलिन भट्ट ने कहा कि किशोर उपाध्याय एक दिग्गज नेता हैं और टिहरी विधानसभा में भी हम भारी मतों से जीत दर्ज कर रहे हैं जबकि धनोल्टी विधानसभा से प्रीतम सिंह को टिकट मिलना और महावीर रांगड़ का चुनाव लडने से नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं की खबरों को सिरे से नकारते हुए नलिन भट्ट ने कहा कि धनोल्टी में कोई भी कार्यकर्ता नाराज नहीं है और वहां भी बीजेपी जीत दर्ज करने जा रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...