ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली:
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब चार दिन ही बचे हैं। जबकि सभी उम्मीदवार और प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस रखी है।
जबकि टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा में आज कल दूसरे का पोस्टर हटओ अभियान भी जारी है। कहीं पर प्रत्याशियों के पोस्टर से गर्दन काटी जा रही है तो कहीं पर दूसरे पोस्टर के ऊपर अपना पोस्टर चिपकाया जा रहा है।
जबकि अधिकांश पोस्टरों में छेड़छाड़ पूर्व विधायक भीम लाल आर्य के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। अधिकांश पोस्टरों के ऊपर भीमलाल आर्य के कार्यकर्ताओं द्वारा भीम लाल के पोस्टर चिपकाने का काम कर रहे हैं।
बीजेपी प्रत्याशी शक्ति लाल शाह ने कहा कि जिनकी मानसिकता हमेशा बबंडर बाजी में रही हो वो चुनाव में कैसे चुप रह सकते हैं।
जबकि इस संबंध में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक भीम लाल आर्य से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया ।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...