ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर पर रहेंगे। जहाँ कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक बैठक कर उनमें में ऊर्जा भरेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे करेंगे। उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिल्ला ने स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। वीओ - ऊधम सिंह नगर जनपद के मुख्यालय में स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिल्ला ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कल 15-16 नवम्बर को रूद्रपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नई उर्जा देने का काम करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेेपी नडडा कल 15 नवम्बर को शाम पांच बजे पुलिस लाईन स्थित हैलीपैड में पहुंचेगे। हैलीपैड पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनकी अगवानी की जायेगी। हैलीपैड से वे काशीपुर रोड स्थित एक बैंकट हाॅल जाकर जनपद के सभी शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक और प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। अगले दिन सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मुख्य बाज़ार स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने बंगाली समाज के साथ संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। तथा 1 से 2 बजे तक प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष ,जिला महामंत्री, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, सहप्रभारी और विस्तारक के साथ वार्ता करेंगे। 3 बजे टोली बैठक में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी,चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। जिसके बाद पुलिस लाईन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...