Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

लगातार पांचवीं बार मंत्री पद पर काबिज हुए चंद्रकिशोर मैठाणी

14-12-2021 03:14 PM
घनसाली: 

    विकास खंड भिलंगना के एक मात्र उच्च शिक्षा के केंद्र बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में सोमवार को विद्यालय प्रबंधक समिति के निर्वाचन हुए । जिसमें प्रबंधक पद पर प्रशांत जोशी ने 65 मत हासिल करके लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल को हराया जबकि अध्यक्ष पद पर बचल सिंह रावत, मंत्री पद पर चंद्रकिशोर मैठाणी, उपाध्यक्ष पद पर बालकृष्ण नौटियाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह नेगी ने सभी को प्रमाण पत्र देकर चुनाव सम्पन्न की घोषणा की। वहीं लागातार 5वीं बार मंत्री बने बीजेपी नेता चंद्रकिशोर मैठाणी ने सभी लोगों का धन्यवाद किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर फूलमालाओं से उनका स्वागत किया और मिठाइयां बांटी। इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष कमलेश्वर कंसवाल, रामकुमार कठैत, महामंत्री कुशाल रावत, धनपाल राणा, गजेंद्र असवाल, अजीत नेगी, राजेश मिश्रवाण, अनूप बिष्ट, राजेंद्र लेखवार आदि लोग मौजूद रहे।

ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...