Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बुढाकेदार में बीजेपी नेता दर्शन लाल आर्य के जन सेवा सम्मान समारोह में भाजपा के विजय संकल्प का आगाज।

16-12-2021 08:41 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल: 

पलायन आयोग के सदस्य श्री राम प्रकाश पैन्यूली ने स्वरोजगार व स्वावलंबन से पलायन को रोकने पर दिया बल ।। 

    बुढाकेदार में भाजपा के बेचारिक् वरिष्ठ नेता पूर्ब प्रधान श्री धीरेंद्र नौटियाल के अध्यक्षता में संपन्न जन सेवा सम्मान समारोह में जँहा एक ओर क्षेत्रीय व पंचायत स्तरीय कोरोना योध्याओं को भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्य करिणी सदस्य श्री दर्शन लाल आर्य द्वारा शाल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया वंही दूसरी तरफ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विनोद रतूड़ी के न पंहुचाने पर मुख्य अतिथि के रूप में पलायन आयोग के सदस्य संघ विचारक श्री राम प्रकाश पैन्यूली ने कहा कि कोरोना महामारी एक अदृश्य तीसरा विश्व युद्ध जो चीन से चल रहा है उस पर भारत के गौरव शाली प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सार्थक प्रयासों से कोरोना महामारी से निपटने के लिए जंहा एक ओर अपने देश वासियों को फ्री टीकाकरण किया जा रहा है दूसरी तरफ़ विश्व के अन्य देशों को भी दवाईं भेजकर कोरोना से निपटने में सहायता की जा रही है। उन्होंने सामाजिक उद्यमी समाज सेवी भाजपा कार्यकर्ता दर्शन लाल आर्य के रचनात्मक सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा की उन्होंने जीरो से शुरुआत कर देश व विदेश में सफल उधमी के साथ लोक संस्कृति के सरंक्षण व समाज सेवा के समर्पण भाव से समाज में एक नया स्थान बनाया है। पलायन आयोग के सदस्य श्री राम प्रकाश पैन्यूली ने कहा कि पलायन एक अभिशाप है स्वरोजगार व स्वाबलंबन से ही इस अभिशाप से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आजादी से पहले समाजिक जीवन समुदायिकता के बल पर आत्म निर्भर था ।

    आजादी के बाद एक नई संस्कृति पैदा हुई कि विकास करना नेताओं का काम है स्वाबलंबन से परा लम्बन की इस कार्य संस्कृति के चलते आज प्राकृतिक रूप से संपन्न यह क्षेत्र भी विकास की दोड़ में पिछड़ गये है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रकाशन विभाग के प्रदेश सदस्य तेजराम सेमवाल ने विश्व व्यापी कोरोना महामारी से निपटने में लगे कोरोना योध्याओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस मानवीय त्रासदी ने एक नये व्यवहार का दृष्टिकरण रखा। उन्होंने समाज सेवी दर्शन लाल आर्य के लोक संस्कृति घराने के बारे में बताते हुए कहा कि गण तंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश कि तरफ से तत्कालीन विधायक उतराखंड के गांधी स्व इंद्रमणि बडोनी के नेतृत्व में इनके माता श्रीमती माला देवी पिता श्री गिरिराज द्वारा केदार नृत्य कर तत्कालीन प्रधानमंत्री व राष्ट्र पति से सम्मानित किये गये। इस अवसर पर समाज सेवी भाजपा नेता दर्शन लाल आर्य ने क्षेत्र की कई समस्यों व चुनोतियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम सब को मिल कर भरष्टाचार पर प्रहार करते हुए साफ जबाब देही कार्य संस्कृति को विकसित करना है पलायन के कारणों का समाधान ढूँढना है।

    इस जन सेवा सम्मान समारोह में क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों, प्रधान, उप प्रधान , वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ताओं, आंगन बाड़ी कार्य कत्रियों, भोजन माताओं, स्वास्थ्य टीम ग्राम प्रहरी, डीलर, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गाड़ी संचालको, बन सरपंच तथा गण मान्य व्यक्तिओं को श्री दर्शन लाल आर्य शाल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री धीरेंद्र नौटियाल ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा मण्डल महा मंत्री श्री चंद्रेश नाथ ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सेवा ही संगठन है । इस अवसर पर गुरु कैलापीर ने समाज सेवी दर्शन लाल आर्य को अपना अश्रीबाद भी दिया। कार्यक्रम में रावल अमर नाथ, मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, पूर्ब प्रधान बसंत लाल, महिला मोर्चा पूर्ब अध्यक्ष श्रीमती मीना नेगी, रूचि नौटियाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र थपलियाल, मनबर् रावत, भरत कंडारी, छात्र नेता आशुतोष बिष्ट अभिषेक गैरोला, देव नैथानी, शूरबीर सिंह बुटोला, आकाश, दौलत पंवार, श्रीमती सुमित्रा देवी, श्रीमती सुनीता बरत्वाल,मण्डल उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान, प्रधान कुंदन सिंह नेगी, भाजपा सोशियल मीडिया राजेंद्र लेखवार, मण्डल मंत्री इंदु मोहन, प्रधान सनोप् सिंह, अखिलेश सैलानी, संतोषी देवी, मीना राणा, समूह अध्यक्ष प्रीति, मीना, अंजू, करण सिंह नेगी, पूर्ब प्रधान इन्द्र सिंह, रुद्र सिंह दया राम नागवन, अंबिका प्रसाद सेमवाल, उन्नत सिंह, राकेश, शिवेंद्र नेगी, शिव सिंह कंडारी, बीर सिंह रावत, हुकम सिंह, मामराज सेमवाल, चंदन सिंह,त्रेपन् सिंह, देव सिंह , प्रदीप जोशी पूर्ब प्रधान गो सेवक किशन सिंह रावत, स्वास्थ्य टीम के डॉ मयंक नौटियाल, कपिल नौटियाल, फार्मशिष्ट् राजेश रावत, वीरेंद्र नागवन, इलमा शाह, अभिषेक गैरोला, अशु पेश बिष्ट, पशुधन प्रसार अधिकारी अवसार अहमद, आँगन बाड़ी कार्य कत्रि अंजू छानवन, पूजा गैरोला, बिंदु, हरि सिंह, पवन पंवार, हरदीप सिंह बिष्ट, रोशन सिंह राणा दया राम, अब्बल सिंह रंगड, विनोद गैरोला, चंद्र मोहन लसियाल, दिनेश नेगी, मंगसिर सिंह, कुंवर सिंह, बाध्य यंत्र कलाकार किशोरी लाल, उज्ज्वल दास, पुरणदास, कन्हेया लाल, मंगल दास, आशा कार्यकर्ता वीना पंवार, संगीता देवी, सूर्य कांत नौटियाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष रामी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्बल लाल, सहित क्षेत्र के कई गण मान्य व सामाजिक कार्यकर्ताओं को कोरोना योध्याओं के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के विजय संकल्प का आगाज भी हुआ।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...