ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





टिहरी:-
टिहरी जिले की चम्बा में पिछले महीने खाडी और दुराल गांव में चोरी का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया, पीड़ित राजेंद्र पंवार निवासी गजा रोड खाडी चंबा द्वारा थाना चंबा थाने में जाकर खाडी स्थित पंवार जनरल स्टोर में रात को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के गल्ले से नकदी व कुछ सामान चोरी करने तथा वादी विकास डबराल निवासी दुराल गांव चंबा द्वारा खुद के घर में अज्ञात चोरों द्वारा नकदी और टैबलेट चोरी करने के संबंध में तहरीर दी गई।
जिसपर चम्बा पुलिस ने 51/23 धारा 380 आईपीसी और 3/24 धारा 380, 454 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र स्व प्रेम लाल निवासी बाल्मिकी बस्ती धरासू रोड थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...