Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

नागदेवता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे सीएम धामी, क्षेत्र को दी पर्यटन की सौगात।

16-04-2023 09:50 PM

टिहरी, जौनपुर:- 

टिहरी जनपद के नागथात (बिरौड़) जौनपुर नागदेवता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी ने पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं देशवासियों की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की।

क्षेत्रीय जनता द्वारा सीएम धामी का बड़ी आत्मीयता के साथ फूल मालाओं से किया गया स्वागत।

वहीं सीएम धामी ने नागथात बिरोड़ मुंगाथात (अणदणा) अषाड़ थात को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने की घोषणा की। नागथात मन्दिर के प्रांगण का सौन्दर्यकरण एवं विस्तारीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत डरोगी तक मोटरमार्ग के नव निर्माण की घोषणा की गई। इसके साथ ही कुकड़सारी से भद्रीगाड़ तक मोटरमार्ग निर्माण, जो पूर्व में की गई घोषणा है, का शुद्धिकरण कर घोषणा में शामिल किया जायेगा। इसके साथ ही शेष मांगो का परीक्षण करवाकर निश्चित रूप से आगे घोषणाओं में आगे बढ़ाये जाने की बात कही गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत ही पवित्र दिन है जब भगवान नागराजा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो हमको इस पावन मौके पर भगवान नागराजा का साक्षात आशीर्वाद मिला है। कहा कि प्रदेश और प्रदेशवासियों पर भगवान नागराजा की कृपा बना रहे यही भगवान नागराज से प्रार्थना है। हमारे मेले थोलों का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है और हमारे पूर्वजों की अपनी धरोहर को बचाने में एवं उसके संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उन्ही के प्रयासों से आज हमारे मेले, त्योहार और संस्कृति जीवित है। कहा कि आप लोग धन्य है जो अपनी लोक संस्कृति, धरोहर, मेलों के संरक्षण में विपरीत परिस्थितियों में भी पीढ़ी दर पीढ़ी आगे पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मेलों के संरक्षण, उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं उसके संवर्द्धन हेतु प्रतिबद्ध है। राज्य के मेले और संस्कृति राज्य तक ही सीमित न रहे इन्हें देश विदेश में पहचान मिले इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। वैश्विक पटल पर हमारी संस्कृति को एक पहचान मिले इसके लिए भी कार्य कर रहे है। दैवीय स्थानों, पूजा स्थलों, पौराणिक स्थलों को विकसित कर तीर्थाटन और पर्यटन के नक्शे पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, इससे प्रदेश में पर्यटकों एंव चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी और पलायन पर रोक लगेगी। उत्तराखण्ड को देश और दुनिया की अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए हम निरन्तर प्रयासरत है। केन्द्र एंव राज्य सरकार उत्तराखण्ड के गांवों एवं युवाओं को सशक्त बनाने एवं मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। हमारे युवाओं आज उद्यमों को अपना कर हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं, वहीं मातृशक्ति स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अनेक उत्पादों का निर्माण कर रही हैं, इन उत्पादों को बाजार मिले इसके लिए प्रयास कर रहे है। सुदुर गांव तक सभी सुविधाएं पहंुच सके इसके लिए कार्य कर रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि भगवान नागराजा का यह पौराणिक  स्थल नागटिब्बा की तर्ज पर विकसित होकर पर्यटन के मानचित्र पर दर्शित होगा। देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने में सभी का सहयोग प्राप्त होगा और उत्तराखण्ड देश का श्रेष्ठ राज्य बनेगा। कहा कि हमाने दो प्रकार का रोडमैप डिजायन किया है, जिसको लेकर हर क्षेत्र में किस तरह कार्य किया जायेगा इसका आंकलन कर कार्य कर आगे बढ़ेगें। कहा कि चारधाम यात्रा में इस बार पिछले साल से भी बड़ी होगी, उसके लिए समुचित कार्यवाही कर रहे है। प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ की धरती से कहा कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा, उस दिशा में आगे बढ़ रहे है। कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्त्तव्य पर्थ पर उत्तराखण्ड की ‘मानसखण्ड‘ झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो हमारे लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, राजपुर विधायक खजान दास, पुरोला विधायक दुर्गेश लाल द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस मौके पर मेला समिति द्वारा मुख्यमंत्री जी को क्षेत्र के प्रतीक फरसा एवं तलवार भंेट किया गया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा सकलानी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता रावत, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...