Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली विधायक ने किया चुनावी भ्रमण और बूढ़ा केदार, तिनगढ़, और मां ज्वालामुखी के दर्शन।

17-04-2024 11:02 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए हो रहे चुनाव प्रचार प्रसार अपने अंतिम चरणों में है। वहीं टिहर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने मंगलवार को बूढ़ा केदार, तिनगढ़, मां ज्वालामुखी और बासर पट्टी सहित खवाड़ा में मां दुर्गा देवी के मंदिर में पहुंच कर आशीर्वाद लिया। वहीं ज्वालामुखी मंदिर विनयखाल में पहुंचने पर उन्होंने कहा कि जनता से किए हुए वादे मुझे भली भांति याद है और आचार संहिता हटने के बाद सभी कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि मां के मंदिर में हो रहे श्रीमद देवी भागवत और राम कथा का आयोजन क्षेत्रीय लोगों की अटूट श्रद्धा को दर्शाता है जो विगत कई वर्षो से यहां पर भव्य आयोजन कर रहे हैं।

    वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने आज बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के लिए घनसाली विधानसभा के बूढ़ा केदार मंडल में ताबड़तोड़ प्रचार किया, घनसाली बाजार में जनसंपर्क करते हुए चमियाला में लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की वहीं बूढ़ा केदार पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक शक्ति लाल शाह की भव्य स्वागत किया गया। जहां पर विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा सर्वप्रथम भगवान बूढ़ा केदार नाथ के दर्शन कर जनसंपर्क किया जिसके पश्चात कोट विशन होते हुए बालखिलेश्वर महादेव तिनगढ़ के दर्शन कर तमाम गांवों में जनसंपर्क किया जिसके पश्चात ज्वालामुखी मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित बासर पट्टी के तमाम गांवों में जनसंपर्क कर बीजेपी प्रत्याशी के वोटे मांगे और जनता का आशीर्वाद लिया। वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि बासर पट्टी और बूढ़ा केदार में बीजेपी के प्रति जनता का काफी प्यार देखने को मिला है जबकि विधानसभा चुनाव में भी यहां की जनता ने बीजेपी को प्रचण्ड बहुमत दिया है और इस लोकसभा चुनाव में भी शत प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है, वहीं उन्होंने बताया कि घनसाली विधानसभा से बीजेपी को पूरे टिहरी लोकसभा सीट की 14 विधानसभाओं में से सबसे अधिक वोट प्रतिशत रहेगा जबकि बीजेपी प्रत्याशी चार लाख से अधिक वोटों से जीतने जा रही है।

    इस दौरान विधानसभा प्रभारी अतर सिंह तोमर, सह प्रभारी जयवीर मिंया, राज्यमंत्री रामप्रकाश पैन्यूली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल, जिला मंत्री रामकुमार कठैत, मंडल अध्यक्ष मालचंद बिष्ट, महामंत्री प्रदीप जोशी, वीरेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष गिरीश नौटियाल, प्रशांत जोशी, राजीव कंडारी, शिव सिंह असवाल, विक्रम असवाल, करन घणाता, रुकम लाल राही, हर्ष लाल,  अजीत नेगी, ओमप्रकाश नौटियाल, सतीश सेमवाल, दीपक सेमवाल, जसपाल बिष्ट, सूरज बिष्ट, नरेश रतूड़ी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...