ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
टिहरी जनपद में देर रात्रि से ज़ोरदार बारिश।
जनपद के बालगंगा तहसील के कोट गांव में भारी भूस्खलन ।
कोट बूढ़ाकेदार में पहाड़ी से मलवा आने से 3-4 मकान ढहने की सूचना।
कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
4 से 5 पशु हानि की सूचना ।
राजस्व टीम मौके के लिये रवाना।
UPCL को विद्युत ब्रेक डाउन हेतु सूचित किया गया है।
पशु चिकित्सा टीम मौके के लिए रवाना।
जोरदार बारिश से बालगंगा, धर्मगंगा, भिलंगना नदी ऊफान पर।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...