Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

खबर उत्तराखंड की खबर का असर, टिहरी के थौलधार प्रखंड में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन फिर से हुआ शुरू।

22-12-2023 06:42 PM

टिहरी, थौलधार

विगत एक माह से जन्म मृत्यु रजिस्ट्रार की आईडी सीआरएस पोर्टल से बंद होने के कारण जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं पा रहे थे जिस कारण क्षेत्रीय जनता को अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ने से आम जन मानस में रोष पनप रहा था, खबर उत्तराखंड ने कल ही अपने पोर्टल के माध्यम से उक्त खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था,जिससे हरकत में आए प्रशासन ने आज सुबह आईडी को रीसेट कर चालू कर दिया। उक्त आईडी के शुरू होने से प्रखंड की जनता को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने और रजिस्ट्रार को प्रमाण पत्र निर्गत करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही जनता के अन्य संबंधित कार्य भी समय से संपन्न हो सकेंगे। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने उक्त सेवा के पुनः सुचारू होने पर खबर उत्तराखंड व प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।


ताजा खबरें (Latest News)

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, टिहरी विद्यामंदिर 10वीं की छात्रा कनकलता ने प्रदेश में हासिल किया द्वितीय स्थान।
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, टिहरी विद्यामंदिर 10वीं की छात्रा कनकलता ने प्रदेश में हासिल किया द्वितीय स्थान। 19-04-2025 09:24 PM

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...