ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




मसूरी, उत्तराखंड:-
विंटर लाइट कार्निवल के तहत आयोजित स्टार नाइट कार्यक्रम में हिमाचल के मशहूर गायक विक्की चौहान और प्रियंका महर के गीतों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहुंची प्रियंका महर ने अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और लगातार एक के बाद गढ़वाली हिमाचली और हिंदी गाने सुनाकर जमकर तालियां बटोरी।
हिमाचल के मशहूर गायक विक्की चौहान के मंच पर पहुंचते ही स्रोताओं ने तालिया बजाकर उनका स्वागत किया और विक्की चौहान ने महासू देवता की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी की फरमाइशों पर गाने सुनाएं वही दर्शक दीर्घा महिला और पुरुषों द्वारा जमकर नृत्य किया गया।
विक्की चौहान ने कहा कि मसूरी आकर उन्हें यहां के लोगों का बहुत प्यार मिलता है और वह पिछले कई वर्षों से मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। वहीं प्रियंका महर ने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी से उन्हें बेहद पसंद है और उन्होंने अपने गीत के माध्यम से भी यहां की खूबसूरती को बयां करने की कोशिश की है।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...