ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




घनसाली, टिहरी गढ़वाल:
राजधानी देहरादून स्थित सैन्य धाम पांच एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सैन्य धाम बनाने की घोषणा की थी। सीएम ने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में अब चार नहीं पांच धाम है। उन्होंने कहा कि धाम के निर्माण के लिए शहीदों के गांव की मिट्टी को भी इकट्ठा किया जाएगा। कहा कि धाम में शहीदों के स्मृति चिन्हों का संग्राहलय भी बनाय जाएगा। कहा कि प्रयास रहेगा कि धाम की एक जीविंत छवि बन सके जो युवाओं को प्रेरित कर करेगी ताकि वह और अधिक संख्या में सेना में जाने के इच्छुक हो सकें। युवा पीढ़ी को जागरूक करने और प्रेरणा देने के लिए सेना में जाने के लिए अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
सैन्य धाम को बनाने के लिए आज प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना से ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता और क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, तहसीलदार घनसाली, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी टिहरी, आ. कैप्टन रघुवीर सिंह भंडारी प्रतिनिधि भिलंगना ने शहीद सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, बालगंगा मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, महामंत्री धनपाल राणा, कुशाल रावत, तेजराम सेमवाल, रुकम लाल राही, राजेंद्र चौहान, कर्ण घणाता एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...