Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पारदर्शी एवं निर्विघ्न सम्पादन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न संगठनों एवं मीडियाकर्मियों के साथ बैठक

25-11-2021 08:55 PM

सुमित कुमार- उत्तरकाशी:

    आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं निर्विघ्न सम्पादन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न संगठनों एवं मीडियाकर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान पारदर्शी व नैतिक मतदान को लेकर पत्रकारों,वरिष्ठ नागरिकों व विभिन्न संस्थाओं से सुझाव लिए गए। बैठक में वक्ताओं ने मतदान के ल‌िए जागरुकता अभियान के तहत स्कूल व कालेजों में विभिन शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का सुझाव दिया।संवेदनशील,अतिसंवेदनशील बूथों का मूल्यांकन करने व जनपद में मतदान प्रतिशत बढाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान वक्ताओ ने सुझाव दिया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के प्रत्येक विद्यालयों व महाविद्यालयों में भाषण, निबंध, पेंटिंग आदि शैक्षिणक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए। जिससे छात्र सीधे तौर पर जागरुकता अभियान का हिस्सा बन सकें। जिस पर जिला निवार्चन अधिकारी श्रीमयूर दीक्षित ने मुख्य शिक्षाधिकारी व महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ मिल कर कार्ययोजना तैयार किए जाने की बात कही। इसके अतिरिक्त वक्ताओं ने अन्य कई सुझाव भी ‌द‌िए।

    बैठक एडीएम तीर्थ पाल सिंह, राजकीय स्नातकोत्तर मह‌ाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला,डा.एमपीएस परमार, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, प्रताप बिष्ट सहित मीडियाकर्मी उपस्थित थे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...