Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने को लेकर विधायक ने ठेकेदार का सड़क निर्माण का पैसा रोकने के विभाग को दिए आदेश।

12-12-2021 06:24 PM

नानकमत्ता:

    निर्माणाधीन सड़क में गुणवत्ता सही न होने की शिकायत पर विधायक डॉ० प्रेम सिंह राणा एक्शन में आ गए है,उन्होने सड़क निर्माण पर जाकर मौके पर निरीक्षण किया, सड़क निर्माण सही ना होने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिए हैं। जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र के दौरान डॉ० प्रेम सिंह राणा को ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि ग्राम बिडोरा से लेकर सलमता तक डाबर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, सड़क निर्माण में संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। विधानसभा सत्र से वापस होने के बाद क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर जाकर सड़क का निरीक्षण किया, जहां ग्रामीणों की शिकायत थी कि सड़क निर्माण बिल्कुल सही नहीं किया गया,जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने मौके से संबंधित अधिकारियों को फोन कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की, और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क निर्माण करने वाले संबंधित ठेकेदार जब तक सड़क निर्माण की गुणवत्ता को सही नहीं करता है, तब तक ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाए। अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सड़क निर्माण की गुणवत्ता को सही किया जाएगा। विधायक ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर वह मौके पर पहुँचे थे, और उन्हें भी लगा कि सड़क  गुणवत्ता के आधार पर नहीं बनाई गई है, इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भुगतान रोकने के निर्देश हैं।वही ग्रामीणों ने बताया है कि समन्धित ठेकेदार इसी सड़क को मरम्मत करने के नाम पर पहले भी  लगभग 4 लाख रुपये पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी की मिलीभगत के नाम से हड़प चुका है।


ताजा खबरें (Latest News)

कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया प्रवेश उत्सव।
कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया प्रवेश उत्सव। 21-04-2025 06:36 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी पी एम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे.पी.काला, विकास...