ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




टिहरी:
आज उत्तराखंड आंदोलन के जननायक, लोक कलाकार रंगमंच कर्मी स्व० इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों और विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक दिवस मनाया गया । वहीं इस अवसर पर स्व० इंद्रमणि बडोनी की जन्मस्थली अखोड़ी गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई और बडोनी जी पर आधारित लोक गीतों का गायन मंचन किया गया। वहीं इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी भी मौजूद रहे । मोहन सिंह गांववासी ने स्व० इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा पृथक राज्य आंदोलन को भी याद किया। वहीं इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने भी शिरकत की और कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हम स्व० बडोनी जी जन्मस्थली से और हम प्रति वर्ष यहां पर स्व० बडोनी जी कि जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रुप में मनाते हैं। जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण जिला अध्यक्ष सोना सोना सजवाण के प्रतिनिधि के तौर पर भी रहे, इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता, पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह, बीजेपी नेता समाज सेवी दर्शन लाल आर्य, विशाल नैथानी, इंद्रमणि बडोनी स्मृति मंच के सभी सदस्य, राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं और तमाम समाजसेवी और क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...