Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सड़क पुरुष के नाम से मशहूर होने लगे शक्ति लाल, विधानसभा क्षेत्र में किया एक और सड़क का शुभारंभ।

02-01-2022 10:54 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:

    उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में जहां आज भी लोग मीलों दूर पैदल चलने को मजबूर हैं वहीं प्रदेश के सबसे सूदूर सीमांत घनसाली विधानसभा में वर्तमान विधायक शक्ति लाल शाह ने सड़कों का इतना जाल बिछा दिया कि लोग अब उन्हें सड़क पुरुष के नाम से पुकारने लगे गए हैं।  विधायक शक्ति लाल शाह ने घनसाली के गंगी गेंवाली से लेकर कोट बनोली, आर्स लोदस जैसे सुदूर गांव में सड़क पहुंचाने में कामयाबी हासिल की। वहीं आज ग्यारह गांव, हिंदाव के घणातगांव  में मोटर मार्ग निर्माण के शुभारंभ के अवसर पर अभिनंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि अब घनसाली के गांव विकास से दूर नहीं है क्योंकि अधिकांश गांव में सड़क पहुंच चुकी है जबकि जो गांव रह रखे हैं वहां के मोटर मार्ग का निर्माण भी अतिशीघ्र शुरू हो जाएगा। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि पहाड़ों में विकास की पहली सीढ़ी सड़क है, अगर गांव तक सड़क पहुंच गई तो अन्य विकास कार्यों को करने में आसानी होगी, सड़क पहुंचाने से गांव का पलायन भी रुकेगा और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा। जबकि स्वास्थ्य सुविधाओं में अस्पतालों तक पहुंचने में कठनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा । 

    इस अवसर पर विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि हमारी सरकार जो पहली प्राथमिकता थी हमने हर उस क्षेत्र में काम किया है। आगे अन्य विकास कार्यों पर क्षेत्र में काम करेंगे । जबकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में चार नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने वाले हैं, जिनका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है । वहीं इस मौके पर विधायक शक्ति लाल शाह ने ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भिलंगना ब्लाक में बीजेपी से पहली प्रमुख बसुमती घणाता ने जितने विकास कार्य किए हैं आज तक कांग्रेस के सभी प्रमुख इतने कार्य नहीं कर पाए हैं। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, हाल में बीजेपी में शामिल हुए प्रसिद्ध लेखक विशाल नैथानी, मंडल महामंत्री विजय राम भट्ट, पूर्व प्रधान बुद्धि नौटियाल, हिम्मत राणा, करण घणाता, विक्रम घणाता, क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और महिलाएं मौजूद रही । 


ताजा खबरें (Latest News)

New tehri: राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण।
New tehri: राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण। 28-06-2024 05:19 AM

नई टिहरी - अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमेठी के सांसद राहुल गांधी जी को लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस जनों में खुशी की लहर है।जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राण...