Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri विधायक को अवगत कराने के बाद भी नहीं हुआ समस्याओं का समाधान, तितरोणा के ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का वहिष्कार।

30-01-2024 07:36 PM

घनसाली:- 

 भिलंगना ब्लाक के सीमांत ग्राम पंचायत तितरोणा के ग्रामीणों ने सड़क ,बिजली व विद्यालय को लेकर बैठक की। जिसमे ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया। इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी अभी तक गांव को सड़क मार्ग से नही जोड़ा गया है, जिस कारण लोगो को बूढाकेदार मोटर मार्ग तक कई कि मी पैदल जाना पड़ रहा है। वहीं पैदल मार्ग भी जगह- जगह क्षतिग्रस्त है तथा आपदा के कारण पैदल पुलिया भी बह रखी है। इसके साथ ही गांव के स्कूली छात्र- छत्राओ को रा ई कालेज अगुण्डा जंगल मार्ग से पैदल ही जाना पड़ता है, जंहा पर कई बार जंगली जानवर भालू, गुलदार बच्चों पर हमला कर घायल कर चुके है। गांव में विद्युत व्यवस्था भी लचर स्थिति में है। ग्रामीण कई बार विद्युत विभाग से थ्री फेस लाईन बिछाने की मांग कर चुके है।इसके अलावा गांव में जूनियर हाईस्कूल की भी वर्षो से मांग की जा रही है। इस संबंध मव क्षेत्रीय विधायक व संबंधित विभागों से कई बार अनुरोध करने के बाद भी ग्रामीणो की मांगों पर कोई कार्यवाही नही हुई।जिसके बाद ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चनाव के बहिष्कार कर के का निर्णय लेकर डी एम को ज्ञापन भेजकर चुनाव से पूर्व तीनों मांगो पर कार्यवाही की मांग की । वहीं प्रधान जितेन्द्र ने बताया कि गांव का तमाम समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह को भी कही बार अवगत करा चुके हैं लेकिन उन्होंने भी इस और गंभीरता से कोई ध्यान नहीं दिया, वहीं प्रधान जितेन्द्र ने बताया कि मैं खुद भी भाजपा का एक कार्यकर्ता हूं लेकिन अपनी ही सरकार में कोई सुनवाई नहीं होती है जो सबसे निंदनीय है। बैठक में जीत सिंह, प्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह,संगीता देवी, संजू देवी, विमला देवी, मीना देवी, सीता देवी, जशोदा देवी, उर्मिला देवी, शकुंतला देवी, उदीना देवी, रामी देवी, बबली देवी, मकानी देवी, बीना देवी सहित कई ग्रामीण महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

LUCC धोखाधड़ी मामले में चार लोगों के विरुद्ध किया गया लुक आउट नोटिस जारी।
LUCC धोखाधड़ी मामले में चार लोगों के विरुद्ध किया गया लुक आउट नोटिस जारी। 21-04-2025 05:05 PM

पौड़ी गढ़वाल:- पूर्व में कुल आठ अभियुक्तों को किया जा चुका है पुलिस द्वारा गिरफ्तार। गढ़वाल परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में तेरा मुकदमे फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी LUCC कंपनी के विरुद्ध पंजीकृत हो चुके...