Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारियों, शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भिलंगना ने किया धन्यवाद। उत्तराखंड की नव नवेली सरकार से भी यही उम्मीद।

28-02-2022 07:35 AM

घनसाली, टिहरी: 

    राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारियों शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य हेतु पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भिलंगना ने हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त  कर ख़ुशी जाहिर की है | भिलंगना शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष महावीर धनियाल के आवाहन पर शिक्षकों ने ब्लाक मुख्यालय घनसाली में एकत्र होकर सामूहिक रूप से राजस्थान  सरकार को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया,,,धनियाल ने कहा कि विगत कई वर्षों से सम्पूर्ण भारत मे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों कर्मचारी आंदोलित हैं, राजस्थान सरकार के इस फैसले से एक आशा की किरण जाग उठी है, उम्मीद जतायी गई कि उत्तराखंड में नव नवेली सरकार बनते ही शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल कर एक सकारात्मक निर्णय लेगी ,,, इसके लिये शिक्षकों ने ब्लाक मुख्यालय घनसाली में अपनी मांग शीघ्र पूरी हो के लिये देव भूमि के चारों पवित्र धाम के विश्व कल्याण कारी आराध्य देवों की प्रार्थना की तथा कामना की कि उत्तराखण्ड की नयी सरकार गठन के पश्चात पुरानी पेंशन योजना तत्काल लागू हो ऐसी सद्बुद्धि ईश्वर सरकार को प्रदान करेगी, सभा का संचालन श्री संघटन प्रवक्ता ह्रदय राम अंथवाल   ने किया इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष उपेंद्र मैठाणी ने भी विचार रखें, संगठन मंत्री मनमोहन नोटियाल ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है |

    जिसे लागू किया जाना न्यायसंगत है,पुरानी पेंशन बहाली की इस मुहिम में एवं राजस्थान सरकार को धन्यवाद ज्ञापन के अवसर विकास खण्ड  भिलंगना के सूदूरवर्ती क्षेत्रों से अनेक शिक्षकों के साथ आम जन मानस ने भी अपना समर्थन दिया शिक्षकों में श्री गजेंद्र प्रसाद जोशी, मयंक डोभाल, जयपाल रावत शिव देव शाह, सजीव कुमार संदीप सतीश थपलियाल ,महावीर सिंह,लक्ष्मी मैठाणी, महावीर श्रीयाल,सुधीर कोहली, अजीत भारती,,शुशील प्रिय गौतम शिवानी,,सूरज कला श्रीयाल सारिका शाह, निधि उनियाल,  सुनीता रतूड़ी, अबला राही, रोशनी तिवाड़ी, रचना भट्ट, हेमलता खंडूडी, अनिता भूषण,रेखा शाह मंजू देवी, राजेन्द्र दत्त,कैलाश नोटियाल, अरबिंद सिंह गीता शाह, अजय गुसाईं,  जयप्रकाश सेमवाल, कमलेश पांडे, रामभजजी, मेघ सिंह चौहान, अमित सजवाण, प्रदीप पोखरियाल, पुरषोत्तम सेमवाल ,परगेन्दू कंसवल,  केशव डंगवाल, असरूपी लाल आदि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित। 24-11-2024 08:45 PM

टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...