Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ramnagar: उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, प्रियांशी रावत ने हासिल किए शत प्रतिशत अंक।

30-04-2024 08:14 PM

रामनगर:- 

उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित

10 वीं और 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी

कुल 1 लाख 12 हजार 377 छात्रों ने परीक्षा दी

1 लाख 179 छात्रों ने पास की परीक्षा

88.14 प्रतिशत रहा 10 का परीक्षा परिणाम

12 वीं में 92 हजार 20 छात्रों ने परीक्षा दी

76 हजार 039 छात्रों ने परीक्षा पास की

82.63 प्रतिशत रहा 12वीं का परीक्षा परिणाम 

जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्र प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर रही टॉपर

12 वीं में पीयूष खोलीया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंक के साथ संयुक्त रूप से किया टॉप

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड का 10वी और 12वी का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी


    आज उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया,जिसमे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही छात्राओ ने फिर मारी बाजी।

    अगर 10वी कक्षा में जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में अपना नाम दर्ज किया। वहीं इंटरमीडिएट में प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया एवं हल्द्वानी की कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना नाम दर्ज किया।

    हाई स्कूल में परीक्षा फल 89.14 रहा इसमें बालकों का उतार प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तर प्रतिशत 92.54 रहा। हाई स्कूल में प्रियांशी रावत गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा ने 500 से 500 अंक प्राप्त कर 100% अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त विशेषता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

    दूसरे स्थान पर शिवम मलेथा रहे जो जनता hss रुद्रप्रयाग ने 500 में से 498 अंक प्राप्त काल कुल 93.7% अंक प्राप्त किया।

    तीसरे स्थान पर आयुष गढ़वाल ने 495 में से 500 अंक प्राप्त कर 93% अंक प्राप्त किया।

    और 12वी की बात करें तो 12 वी में प्रथम स्थान पर 12 वीं में पीयूष खोलीया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंक के साथ संयुक्त रूप से किया टॉप।

   बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड का आज 10वी और 12 वी का परीक्षापरिणाम आज उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की उपस्थिति में जारी कर दिया गया,इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है. 

इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनकी मेहनत का फल आज घोषित कर दिया। जिसमें इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही।

    बता दें कि इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी. जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. जिसमें 10 वीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला था। 


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...