Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: टिहरी में बर्फ़बारी के दीदार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश और बर्फबारी।

01-02-2024 04:51 PM

टिहरी:- 

    बुधवार देर शाम से ही इस वर्ष की पहली बर्फबारी का तोहफा मिल गया, हल्की बर्फबारी प्रारम्भ हो गईं है। जिसमे ऊंचाई वाले इलाकों बुराश खंदा धनोल्टी, गंगी, गेंवाली, केमुंडा खाल, अयारका खाल, चिरबिटिया आदि क्षेत्रों में अच्छी बर्फ पड़ने का सिलसिला चल रहा है।

    पहाड़ों की रानी मसूरी में लोग काफी लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे और आखिर फरवरी के पहले दिन में लोगों को बर्फ के दीदार हुए देर रात से मसूरी के ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर हुई हल्की बर्फबारी के चलते मसूरी में कड़ाके की ठंड पढ़ने लगी है और लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई देने लगे हैं हालांकि हुई आज की बर्फबारी को देखते हुए लोगों में आने वाले समय में अच्छी बर्फबारी होने की आस जगी है।

    मसूरी में लगातार मौसम खराब बना हुआ है,जिससे आने वाले समय में शीतलहर के साथ भारी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। जिससे सैलानियों के लिए अच्छी खबर है वही व्यापारियों के लिए भी व्यापार बढ़ेगा क्योंकि गत वर्ष बर्फ नहीं पड़ी थी।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...