ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




टिहरी:-
मामला जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर के नगर पंचायत लम्बगांव के लम्बगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर लम्बगांव बाजार से 3 किलोमीटर दूर चवाड़ बैंड का है, जहां आज दोपहर उत्तर प्रदेश से चार धाम यात्रा पर आए चालक सहित चार यात्री गंगोत्री से केदारनाथ की ओर जा रहे थे लेकिन वह घनसाली से केदारनाथ की ओर जाने वाले मार्ग के बजाय लंबगांव श्रीनगर वाले मार्ग पर कुछ ही मीटर आगे आए थे कि उन्हें अपने गाड़ी को बैक करना पड़ा और बैक करते ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह चवाड़ बैंड पर बैक गियर में ही अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी गनीमत यह रही की चालक सहित चारों लोग सकुशल कार से बाहर आ पाए और रात्रि 8:00 बजे तक स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी द्वारा कार को खाई से बाहर निकाला गया।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...