Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: दिगम्बरी मेमोरियल राइजिंग सन पब्लिक स्कूल घुत्तू में वार्षिकोत्सव का आयोजन।

31-03-2024 06:29 PM

लोकेंद्र दत्त जोशी की कलम से 

घनसाली: भिलंग पट्टी के केन्द्र बिन्दु घुत्तू में दिगम्बरी मेमोरियल राइजिंग सन पब्लिक स्कूल घुत्तू टिहरी गढ़वाल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप में सामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह चौहान एवं प्रबन्ध कार्यकारणी तथा विद्यालय के सम्मानित शिक्षकों के द्वारा खराब मौसम के बावजूद भी बहुत सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्था कर,जहां आतिथ्य सत्कार किया गया, वहीं विद्यालय के बच्चो के द्वारा बहुत सुन्दर आकर्षक या कहें उत्कृष्ट संस्कृतिक कार्यक्रम में एक के बाद एक अनेकों प्रस्तुति दी गई। जो कि बहुत सराहनीय रहा।

। 

विद्यालय का शैक्षिणिक वातावरण का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि विद्यालय के बच्चें जहां प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय में निकलते हैं वहीं इस वर्ष सैनिक स्कूल में भी प्रवेश हेतु बच्चों का चयन हुआ है। विद्यालय परिवार जिसमें प्रबंध कार्यकारणी से लेकर समस्त सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं सहित पूरा विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं। 


कार्यक्रम के मुख्य अथिति राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भाजपा और संघ के वरिष्ठ नेता श्री बीरेंद्र सेमवाल, क्षेत्र के विकास के प्रति सजग प्रतिष्ठित राजनेतिक सामाजिक क्षेत्र में ख्यातिलब्ध और वर्तमान में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के मीडिया सलाहकार डा. सूर्य प्रकाश सेमवाल जी व अन्य अतिथियों साहित कवि वीरेन्द्र राणा की माता जी उपस्थिति में क्षेत्र के प्रतिष्ठित जन समूह के साथ युवा होनहार कवि विद्वान श्री बीरेंद्र सिंह राणा के पहले किवता संग्रह "खैरी के दिन" के बाद दूसरे काव्य संग्रह "बोड़ी ऐजा" का विमोचन तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया गाया।


यहां क्षेत्र हित में चिंता का विषय स्वाभाविक है !जहां राज्य बनाने से राज्य की बहुत सी विधान सभाओं में बिकास की दृष्टि से काफ़ी हद तक सुधार हुआ है । वहीं घनसाली विधान सभा के खास कर भिलंग घाटी की समस्या जस के तश बनी हुई है । कुछ आवाश्यक सड़कों निमार्ण जरूर हुआ है।


आश्चर्य के साथ खास बात यह है कि,पहाड़ के गांधी बडोनी जी के जीवन काल के अस्सी के दशक में हम क्षेत्रवासी बेलक बूढ़केदार से घुत्तू पंवाली कांठा मोटर मार्ग की मांग थी, अच्छे अस्पताल और अच्छे सरकारी स्कूल कालेज की बात होती थी ! खतलिंग ग्लेशियर को पांचवां धाम बनाया जाने जैसी अनेकों समस्या आज राज्य बनाने यानी लगभाग 40 वर्षों बाद भी वैसी ही हालात में हैं । घुत्तू मोटर मार्ग आज भी उस जमाने से संकरा और खराब स्थिति में तब भी था और आज भी है ! दुर्घटना का न्यौता हर वक्त दे रहा है ! पंजा सास्थ्य केन्द्र अपग्रेट के बजाय सुविधा विहीन है।घुत्तू पंवाली रज्जू मार्ग उत्तरप्रदेश के जमाने से नहीं बन पाया। 


पूरी भिलंग घाटी उच्च शिक्षा, एवं तकनिकी शिक्षा का कोई शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान नहीं है। जिसका सीधा असर खास कर बालिकाओं के भविष्य पर पड़ रहा है,क्योंकि वह उच्च शिक्षा से वंचित रह कर कम उम्र में उनके समक्ष विवाह के आलावा कोई विकल्प नहीं बचता । बस खाली एक बात है कि एक आदमी के नाम पर वोट दो और अपने हाथ काट दो। इसका सीधा सीधा कारण भी जनता है ! जो जन प्रतिनिधि का सही ढंग से चयन नहीं कर पाए ! और जो बने उनको कभी डांट डपट, अथवा विरोध के बजाय झूठी वाही वाही में अपना तो रहा आने वाली पीढी का भविष्य भी गर्त में धकेलती जा रही है।


यद्यपि में मैं विद्यालय कार्यक्रम के अतिथि दीर्घा में बैठा था लेकिन मेरा मन मस्तिष्क अंदर से अपने प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा देख कर, खाश कर बालिका शिक्षा के प्रति बहुत चिंतित रहा। पूरी भिलंग घाटी आज बिकास के नाम पर घनघोर उपेक्षित है!वही सपने जो बडोनी जी के साथ संघर्षो के दिनों में हमने देखे थे वही आज भी सुलगते अंगार बने हुए हैं ! लगा कि राज्य के लिए किया संघर्ष झूठे चाटुकार और मक्कारों की अयासी के लिए कर सैकड़ों नौ जवानों ने अपना जीवन का महत्वपूर्ण समय गंवाया! बड़ा नीरसता का विषय है ।

जबकि अकेले घुत्तू में जागरूक एवं बुद्धिजीवी युवाओं की गरिमामय उपस्थिति में जो कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, यदि वही टीम अनावश्यक रूप से विपरीत राजानैति प्रतिबद्धता को क्षेत्र हित में तिलांजली एक सबक के रुप में दे देगें तो वह जो आजादी के वर्षों से असंभव है ! वह इस बार बिल्कुल सम्भव हो सकता है। इसलिए मित्रों गेंद पाले में है ! पूर्वजों के संघर्षों के सपने भी सामने हैं। एकजुटता की आवश्यकता है मात्र ?


आजकल चुनाव का वक्त है ! एक व्यक्ति के नाम पर वोट देना क्या सही है ?अभी भी पूरी भिलंगना घाटी के मत दाताओं को सोच समझकर चुनौती देते हुए मतदान करना होगा ! वरना फिर से इन्ही हालातों से झुझते हुए, एक दूसरे कोसते रहेंगे। और पीढी दर पीढी अंधे बने रहोगे जिसके दोषी कोई और नहीं स्वयं आप आज का मतदाता रहेगा।धार्मिक साहसिक एवं नैसर्गिक पर्यटन वाला भिलंगना क्षेत्र बिकास के नाम पर आज भी घनघोर उपेक्षित है। यदि राजनेतिक रूप से बदलाव नहीं किया तो उपेक्षित हालातों से उभरने के भविष्य में भी दूर दूर तक कोई उम्मीदें नजर नहीं आती । 


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...