Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: डीएम मयूर ने जल संवर्धन के लिए खेतों में खुद चलाया गेंती फावड़ा, गांव में चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं।

09-05-2024 07:44 PM

चम्बा, टिहरी:- 

    पंकज भट्ट - जंगलों में आग लगने के बाद अब पानी के स्रोत बचाने के लिए जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर जिलाधिकारी मयुर दीक्षित ने देवरी टल्ली में जाकर ग्रामीणों को किया प्रोत्साहित चौपाल लगाकर सुनी समस्या, ग्रामीणों को चौपाल के की ग्रामीणों से जंगलों को आग बचने की अपील।

    जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास खण्ड चम्बा के देवरी तल्ली पहुंचकर जल संरक्षण/संवर्धन के तहत प्राकृतिक जल स्रोत से टैप किये गये पानी के टैंकोें का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल संरक्षण/संवर्धन हेतु प्रोत्साहित करते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर खांतियां एवं चैक डैम बनाने में सहयोग किया गया तथा चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

    जिला प्रशासन द्वारा जनपद में मानसून से पहले एक मुहिम चलाकर प्रत्येक गांव में जहां प्राकृतिक जल स्रोत हैं, वहां पर जल संरक्षण के कार्य करवाए जा रहे है। इसी के तहत आज देवरी तल्ली में जनसहभागिता के साथ खंतियां बनाई गई, ताकि मानसून आने पर जल स्रोत रिचार्ज हो सके। इसके साथ ही अन्य विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में भी वाटर कंजरवेंशन के स्ट्रक्चर बनाने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने प्राकतिक जल स्रोतों को संरक्षित करना तथा वनों को आग से बचाने के कार्य जनसहभागिता के साथ ही किये जा सकते हैं। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से कन्वरजेंस में कार्य किये जायेंगे।

    इस मौके पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बिजली, पानी, पॉलीहाउस, खाद्य राशन, स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा आदि को लेकर जानकारी ली गई। इस मौके पर ग्रामीणों ने राशन कार्डों को लेकर पुनः सर्वे करानेे, गांव में सोलर लाइट लगाने की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी डीएसओ को राशन कार्ड को लेकर गांव में पुनः सर्वे करने तथा पंचायत सेक्रेटरी को सोलर लाइट को लेकर सर्वे कर रिपोर्ट डीपीआरओ को उपलब्ध कराने को कहा गया। ग्रामीणों ने खेती-बाड़ी को जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से भी अवगत कराया गया। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि गांव में कृषि भूमि को जंगली जानवरों से बचाये जाने हेतु फेंसिंग का कार्य किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को मक्का, मटर की खेती करने को कहा।

    इस मौके पर सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीपीआरओ एम.एम. खान, प्रधान रिनीता सुयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...