ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





चमियाला, घनसाली:-
वर्षों से रोडवेज बस की मांग कर रहे बालगंगा घाटी की जनता को पुनः उत्तराखंड परिवहन बस की सौगात मिली है, वहीं उत्तराखंड परिवहन की बस चमियाला पहुंचते ही स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखने को मिली है जिस कारण नगर पंचायत चमियाला में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर का फूल माला के स्वागत किया है। वहीं परिवहन की बस पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह का भी आभार जताया है, स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक शक्ति लाल शाह के अथक प्रयासों से आज बाल गंगा घाटी में रोडवेज सेवा पुनः शुरू हो पाई है जिससे देहरादून और अन्य प्रदेशों से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी वहीं लोगों ने बस के आने जाने के समय में भी संशोधन की मांग की है ।
बस का समय देहरादून से चमियाला बाजार के लिए प्रस्थान 1:30 दोपहर है जबकि चमियाला बाजार से ऋषिकेश देहरादून के लिए प्रस्थान 6:00 सुबह रहेगा। इस दौरान सूरत सिंह रावत सहित तमाम लोगों मौजूद रहे।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...