ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी पी एम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे.पी.काला, विकास...





नई टिहरी
पंकज भट्ट - नगर पालिका के प्रभारी सैयद मुसर्रफ अली ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर आगामी नगर पालिका चुनाव हेतु कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया उन्होंने कहा की जनमानस तथा कथित डबल इंजन की सरकार से उब चुका है लोग भाजपा के झूठे वादे डऔर जन विरोधी नीतियों से परेशान हो चुके हैं इसलिए कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता के साथ पार्टी प्रत्याशी की पक्ष में एक होकर काम करना होगा
नई टिहरी नगर पालिका से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार एवं पूर्व शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने आज जिला कांग्रेस कार्यालय में नई टिहरी में नगर पालिका प्रभारी प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली को अपना आवेदन अध्यक्ष पद हेतु दिया
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस जनों को स्थानीय निकाय और पंचायत पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस जनों को तन्मयता के साथ कार्य करना होगा। कार्यकर्ता चुनाव की रणनीति को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन देने को भी कहा है।
उन्होंने कहा की चुनाव में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए पार्टी से उम्मीदवारी चाहने वाले सभी कार्यकर्ता आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों पर विचार करने के बाद प्रदेश कांग्रेस को पैनल बनाकर भेजा जाएगा। कहा, निकाय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें उम्मीद है कि पार्टी इस बार इस नगर पालिका में जीत हासिल करेगी, क्योंकि जनता भाजपा की नीतियों से परेशान हो गई है कांग्रेस जन अभी से नुक्कड़ बैठकों, जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन करके पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाना होगा। इसके लिए रणनीति में काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के सचिव टेहरी नगर पालिका के प्रभारी सैयद मुशर्रफ अली प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुंसोला, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद भट्ट पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज राणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र चंद्र रमौला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप पंवार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एडवोकेट जयवीर सिंह रावत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार,आनंद मोहन सकलानी, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल, पीसीसी सदस्य,देवेंद्र नौडियाल,मुरारी लाल , जिला उपाध्यक्ष खुशी लाल बलवीर कोहली महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष,आश रॉवत प्रदेश महासचिव दर्शनी रावत नगर अध्यक्ष अनीता रावत लक्ष्मी रावत शाह गबर सिंह , रावत, ब्लॉक अध्यक्ष साब सिंह सजवान चंबा नगर अध्यक्ष शक्ति जोशी ,कैप्टन नेगी,मान सिंह रोतेला रावत जुनेद खान,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत नेगी शहर कांग्रेस के महासचिव गबर सिंह आदि उपस्थित थे।
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी पी एम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे.पी.काला, विकास...