Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में 13 साल बाद एनएसयूआई का कब्ज़ा, अध्यक्ष व महासचिव पद पर दर्ज की जीत

27-09-2025 04:58 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल 

भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में हुए छात्रसंघ चुनावों में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला। करीब 13 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एनएसयूआई ने छात्र राजनीति में दमदार वापसी करते हुए अध्यक्ष और महासचिव दोनों ही पदों पर जीत हासिल कर ली।

शनिवार को संपन्न हुए मतदान के बाद चुनाव अधिकारी डी.एस. भंडारी ने परिणाम घोषित किए। घोषित नतीजों के अनुसार, अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के सुजल नाथ ने 286 मत प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की, जबकि एबीवीपी की प्रत्याशी सिमरन बिष्ट को मात्र 126 वोट मिले। वहीं, महासचिव पद पर एनएसयूआई की कुमारी आस्था ने 259 मत पाकर विजय हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी एबीवीपी के समर विजय को 149 मतों से संतोष करना पड़ा।

गौरतलब है कि कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही एनएसयूआई की शल्वी निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थीं। इस प्रकार, महाविद्यालय की तीनों अहम सीटों पर एनएसयूआई ने अपना कब्जा जमा लिया है।

विजय की घोषणा के साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कॉलेज परिसर में नव निर्वाचित अध्यक्ष सुजल नाथ और महासचिव आस्था का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने घनसाली और चमियाला बाजार में भव्य रैली निकालकर जीत का जश्न मनाया।

स्थानीय छात्र-छात्राओं और राजनीतिक जानकारों का कहना है कि 13 साल बाद बालगंगा महाविद्यालय में एनएसयूआई की जीत से छात्र राजनीति में नया समीकरण देखने को मिलेगा। यह जीत न केवल संगठन की सक्रियता का परिणाम है बल्कि छात्र हितों के मुद्दों को लेकर बढ़ते भरोसे का भी प्रतीक मानी जा रही है।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: गंगी गांव में परंपरा के निर्वहन हेतु पुनः लगा भेड़ कौथिग, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी
Ghansali: गंगी गांव में परंपरा के निर्वहन हेतु पुनः लगा भेड़ कौथिग, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी 26-09-2025 09:39 PM

घनसाली भिलंगना ब्लॉक के अंतर्गत सीमांत गांव गंगी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पारंपरिक भेड़ कौथिग मेले का पुनः आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों भेड़ों ने मंदिर की परिक्रमा कर आशीर्व...