ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली, टिहरी:-
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में टिहरी जनपद में लोगों को राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया ।
आरएसएस प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र सिंह ने टिहरी जनपद सीमांत अखोड़ी में रात्रि विश्राम के बाद आयोध्य से आये पूजित अक्षत और भगवान श्रीराम के चित्र का वितरण किया। स्वयं सेवकों ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए । संपर्क अभियान के तहत ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, ज़िला पंचायत सदस्य राघुवीर सिंह सजवाण, बीजेपी नेता आनंद बिष्ट, करन घणाता, जितेन्द्र राणा आदि तमाम सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयं सेवक मौजूद रहे।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...