Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी:- राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में एंटी ड्रग सेल द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन।‌

27-12-2023 09:17 PM

लम्बगांव, टिहरी:- 

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ तमाम प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं वहीं टिहरी जनपद के राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में भी विगत कई वर्षों से नशे के खिलाफ तमाम सरकारी और सामाजिक संस्थाओं द्वारा नशे के खिलाफ छात्रों और लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं मंगलवार को फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में एंटी ड्रग सेल द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय अगरोडा धारमंडल के सहायक प्राध्यापक डॉ नेपाल सिंह और डॉ प्रमोद रावत द्वारा नशे के खिलाफ सामाजिक पक्ष एवं बचाव पर विचार साझा करके हुए छात्र छात्राओं की भूमिका को स्पष्ट करते हुए इस तरह के अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया गया । 

वहीं डॉ प्रमोद रावत ने आर्थिक पक्ष एवं बचाव के साथ युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण बताया। 

वहीं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ योगेश कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं से विचार साझा करते हुए बताया कि अपनी दृढ इच्छा शक्ति तथा वास्तविक रौल मंडल के रूप में माता पिता को मनाते हुए इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण कराक के रूप में विस्तार से बताया । वहीं उन्होंने कहा कि दृढ इच्छा शक्ति ही उद्देश्यों की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। साथ ही उन्होंने छात्र- छात्राओं को अपने भविष्य के विविध पक्षो के बारे में भी जानकारी दी । जिससे छात्र छात्राओं का समग्र विकास हो सके और अपने परिवार व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर सके। कार्यक्रम का संयोजन एंटी ड्रग सेल के समन्वयक धनेश प्रसाद उनियाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक, कर्मचारी सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...