ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली:-
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा हुलानाखाल द्वारा बकायादारों को बैंक की एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी दी गई तथा योजना का लाभ लेते हुए पुराने खातों को बंद करने हेतु प्रेरित किया गया।
बैंक के वसूली अभियान में राजस्व विभाग से घनसाली तहसीलदार महेशा शाह तथा उनकी टीम मौजूद रही। तहसीलदार एवं शाखा प्रबंधक ने कहा कि समाधान योजना का बकायादारों को लाभ उठाना चाहिए। जिससे उनको फायदा होगा तथा आगे बैंक में उनकी शाख के आधार पर लोन मिल सकेगा।
शाखा प्रबंधक योगेश चन्द्र पंत द्वारा बकायादारों को शीघ्र खातों को बंद न करने की स्थिति में अग्रेतर गंभीर परिणाम भुगतने हेतु सचेत किया गया । इसके साथ ही उन्होंने बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी। अभियान में अमीन प्रमोद पंवार, जे.पी. चमोली तथा विभिन्न ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...