ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




खत्म नहीं हुई प्रशासन के साथ नाराजगी
दूसरे दिन भी धरना जारी
एक तरफ यात्रा चरम पर दूसरी तरफ ग्रामीणों का धरना
आला अधिकारी भी नही ले रहे है सुध
पूर्व विधायक केदार सिंह ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
उत्तरकाशी
संजय रतूड़ी- पिछले 23 वर्षो से यमुनोत्री धाम के अहम पड़ाव जानकी चट्टी में नारायण पुरी बीफ ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा संचालित बस पार्किंग का जिला विकास प्राधिकरण द्वारा टेंडर निकाले जाने से नाराज नारायण पुरी के ग्रामीणों ने शनिवार से स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत की मूर्ति के पास पार्किंग में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है
रविवार को धरना दूसरे दिन भी जारी रहा, वहीं पूर्व विधायक केदार सिंह ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि ये ग्रामीणों का आया का मुख्य श्रोत था जिसे ग्राम पंचायत की 23 वर्षों की मेहनत को पानी में मिलाने का काम किया जा है,
ग्रामीणों का कहना है की चार धाम यात्रा के तहत प्रथम धाम यमुनोत्री की सुगम यात्रा प्रशासन द्वारा बनाए जाने को लेकर चकबंदी प्रणेता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत की पहल पर सभी ग्रामीणों ने अपने गोचर, पनघट आदि का समतलीकरण करके वर्ष 2000 में बस पहुंचने पर पार्किंग का निर्माण किया ,वर्ष 2000 से लगातार 23 वर्षों तक ग्रामीण समिति बनाकर पार्किंग का संचालन करते थे जिससे हुई आमदनी को गांव के कार्य में खर्च किया जाता था लेकिन अचानक से जिला विकास प्राधिकरण द्वारा इस पार्किंग का टेंडर निकालकर ग्रामीणों की जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है ग्रामीण चैन सिंह, गजेंद्र सिंह और जगत सिंह का कहना है कि प्रशासन लगातार साजिश के तहत ग्रामीणों की इस पहल का जो कि पिछले 23 वर्ष से लगातार चली आ रही है का तिरस्कार कर रहा है जिसको लेकर सभी ग्रामीण क्रमिक धरने पर बैठ गए हैं और उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की टेंडर निरस्त नहीं हो जाता ।
वही पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2008,2009 में उन्होंने भी इस पार्किंग का सुदृढ़ीकरण करने के लिए बजट लाया था आज प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के साथ छलावा करना उचित नहीं है जनभावना सर्वोपरी हैं।
उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला ने बताया की ग्रामीणों से बात की जा रही है जिला विकास प्राधिकरण द्वारा पार्किंग के लिए टेंडर निकाला गया है, जिसके विरोध में ग्रामीण यहां पर धरने पर बैठे हुए हैं।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...