ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




संजय रतूड़ी, उत्तरकाशी
नगर पालिका बड़कोट के न्यू होली लाइफ इंटर कालेज में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 130 छात्र छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई।
आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात डा. मनमोहन सिंह राणा और चीफ फार्मासिस्ट नागेंद्र सेमवाल ने स्कूली छात्र छात्राओ की जांच की। डाक्टरों ने मरीजों को देखा और नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की। चीफ फार्मासिस्ट सेमवाल ने बताया की बच्चो में पेट की कीडे ,दांत में कीड़ा, सिरो रोग और एनीमिया ,सर्दी जुकाम ,पेट दर्द आदि की शिकायते पाई गए जिसके निदान के लिए जरूरी सुझाव व दवाईया वितरित की गई। उन्होंने आयुर्वेद अपनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही स्कूली छात्रों को योगाभ्यास के फायदे भी बताए गए साथ ही आयुर्वेद से संबंधित बुकलेट "करो योग रहो निरोग" भी वितरित की ।
विद्यालय की संस्थापिका गायत्री बहुगुणा ने डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद करने के साथ ही विद्यालय में छात्र छात्राओ के स्वास्थ्य लाभ हेतू इस कार्यक्रम को उपयोगी बताया वही विद्यालय के अभिभावक संघ के जगदीश भारती ने बताया की विद्यालय स्तर पर छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना अपने आप में बड़ी बात है ।
इस अवसर पर चीफ फार्मा सिस्ट रश्मि भट्ट , पंचकर्म सहायक मनीष गुसाईं, योगाचार्य शशिबाला रावत , योग सहायक कुलबीर सिंह रावत सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...